बार काउंसिल के भावी प्रत्याशी सैय्यद महफूजुर रहमान फैजी ने अधिवक्ताओं से बनाया संवाद

बस्ती (अनुराग लक्ष्य न्यूज ) बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश सदस्य पद के भावी प्रत्याशी सैय्यद महफूजुर रहमान फैजी एडवोकेट पूर्व उपाध्यक्ष अवध बार एसोसिएशन हाई कोर्ट लखनऊ ने मंगलवार को अधिवक्ताओं से जन संपर्क किया।

अधिवक्ताओं से बातचीत में सैय्यद महफूजुर रहमान फैजी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट प्राथमिकता होगी । उन्होने ने सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार के पास गैर जरूरी योजनाओं के लिए बजट है लेकिन अधिवक्ताओं के लिए कोई बजट नहीं है। कहा कि अधिवक्ता समाज सबसे शिक्षित समाज है और अधिवक्ताओं की इस देश के विकास और विकसित देश के लिए महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

जन संपर्क के दौरान सैय्यद महफूजुर रहमान फैजी के साथ जिला न्यायालय के अधिवक्ता राजेश यादव ,रवि यादव , मोहम्मद आरिफ , मोहम्मद मारूफ , फैज उमर , मृत्यंजय सिंह, फरजान काजी , फराज अहमद , साकिब अली , अनस रजा ,हर्ष पांडे , सूफियान खान , अबू हुजैफा, सहित अनेक अधिवक्ता शामिल रहे।