ए.के गारमेंट्स का भव्य शुभारंभ

महीपतमऊ में खुला कॉस्मेटिक एवं गारमेंट्स का शो रूम

लखनऊ।अंधे की चौकी स्थित महीपतमऊ में आज कॉस्मेटिक एवं गारमेंट्स का भव्य शो रूम खुला।

जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन के महामंत्री अब्दुल वहीद मान्यता प्राप्त पत्रकार परवेज़ अख़्तर,आफताब आलम कुरेशी,कांग्रेस नेता अब्दुल मुगीस कुरैशी ने फीता काट कर किया।

ब्रांडेड कॉस्मेटिक तथा ब्रांडेड गारमेंट्स की बेहतरीन वेराइटी के साथ खुली इन दुकानों के शुभारंभ के अवसर पर मौजूद रहे अब्दुर्रहमान कुरैशी,अब्दुल्लाह कुरेशी,हामिद कुरैशी,अख्तर कुरैशी,लाइक कुरैशी,

मौलाना नजीर,मौलाना आसिम,मुफ्ती नौशाद आलम,मोहम्मद आरिफ,हाजी रफीक,मोहम्मद वसीम,मोहम्मद शफीक,मोहम्मद अतीक,मोहम्मद यासिर,मोहम्मद अदनान,मोहम्मद समद,मोहम्मद साहिल,मोहम्मद अयान,मोहम्मद तय्यब,मोहम्मद जीशान, मोहम्मद हिशाम,मोहम्मद हमजा, मोहम्मद शाहबाज,मोहम्मद कलाम, मोहम्मद अनस तथा सत्यम

आदि ने दुकान के ओनर्स को मुबारकबाद पेश की।