अयोध्या — श्री कांची कामकोटी पीठ के 70वें पीठाधिपति पूज्यश्री शंकर विजयेन्द्र सरस्वती महाराज के नेतृत्व में पूज्यश्री जयेन्द्र सरस्वती महाराज का 91वां जयंती महोत्सव 10 अगस्त 2025 को कांची पीठ अयोध्या शाखा में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजन के अंतर्गत भव्य वेद सम्मेलन में अयोध्या के 120 वैदिकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में शुक्ल यजुर्वेद पारायण, सुंदरकांड पारायण और अग्नि उपासना इष्टि हवन संपन्न हुआ। इसके बाद पूज्य जयेन्द्र सरस्वती महाराज की मूर्ति की परिक्रमा निकाली गई। जयंती सम्मान समारोह में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और कारसेवकपुरम् के विशेष गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। शाम को शास्त्रीय संगीत प्रस्तुति के साथ लगभग 500 श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।
अगले दिन अगस्त को शंकर आई फाउंडेशन, कानपुर द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया।