संतकबीरनगर – युवा समाजसेवी व सपा के नगर उपाध्यक्ष बरकत अली ने 15 अगस्त के अवसर पर जनपद, देशवासियों वह ग्राम वासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। युवा समाजसेवी बरकत अली बहुत कम उम्र में ही समाज की सेवा के लिए ऐसे बड़े-बड़े कार्यो को अंजाम दिया जो आज तक बहुत कम युवा लोगों में देखा गया युवा समाजसेवी बरकत अली रायपुर छपिया उर्फ ठोका थेके प्रधान प्रतिनिधि हैं और अपने 4 वर्षीय कार्यकाल में उन्होंने वह कर दिखाया जो बिड़ले ही ग्राम सभा में देखने को मिलती है उन्होंने कहा कि यदि ग्रामवासीयों के द्वारा मुझे दोबारा अवसर मिला तो मैं गांव का जनपद का नंबर एक ग्राम सभा बना दूंगा उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस आजादी का वह जश्न है जो हर जश्नों को फीका करता है उन्होंने कहा कि आजादी एक ऐसा महापर्व है जिसे पाने के लिए बहुत ही संघर्षों से गुजरना पड़ा और हम सभी को इसका आपसी सौहार्द के साथ जोर-जोर से उत्साह वर्धन रूप से आपसी भाईचारे के साथ स्वतंत्रता पर्व को मनाना चाहिए ।