बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) सामजिक संस्था सेवा समर्पण भाव परिवार के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया सहयोगी संस्थान बस्ती चैरीटेबल बल्ड बैंक रहा जिसके मुख्य अथिति हरैया कोतवाल तहसीलदार सिंह ने फीता काट काट शुभारम्भ किया उन्होंने कहा की रक्तदान करने से किसी की जान बच सकती है। आपका एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है। रक्त की हमेशा जरूरत होती है। विशिष्ट अथिति रहे अनिल ओझा जी रक्तदाताओं का माल्यार्पण कर उनका हौशला बढ़ाया और कहा की रक्तदान से जरूरत मंदों की आस पूरी होती है साथ साथ रक्तदान करने से आपके शरीर से आयरन निकल जाता है, जो ताकत और ऊर्जा बनाए रखने के लिए ज़रूरी है रक्तदान शिविर में प्रशांत त्रिपाठी, सर्वेश त्रिपाठी, शक्ति शरण उपाध्याय, राजमणि चौधरी, संदीप मोदनवाल,शिवांश गुप्ता, प्रदीप पाण्डेय आदि लोगों ने रक्तदान किया कार्यक्रम का समापन सेवा समर्पण भाव परिवार के संरक्षक सुभाष त्रिपाठी ने किया उन्होंने कहा की सेवा समर्पण भाव परिवार लगातर गरीब असहाय जरूरत मंद व बेजुबानो के लिये निःस्वार्थ भाव से काम कर रही है जो समाज के लिये एक बेहतर संदेश है इस मौके पर संस्था के सेवादार दिलीप पाण्डेय, अंशुल पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय, नीरज पाण्डेय, सत्यम मिश्रा, अनिल तिवारी, वृजेश तिवारी प्रमोद ओझा आदि लोग रहे।