—————————– —–
बस्ती: बभनान -गौर रेलवे स्टेशन के बीच सुमही गांव के निकट एक लगभग 80 वर्षीय व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पैकोलिया पुलिस ने बरामद किया है।
रविवार की सुबह शौच करने निकले लोगों की नजर शव पर पड़ी धीरे-धीरे यह बात फैल गई और वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुड़ गई इसी बीच दिवंगत की पहचान लोगों ने गौर थाना क्षेत्र के सिकरी गांव निवासी राम मूरत पुत्र रामसमुझ 80 के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। स्थानी लोगों ने बताया कि मौजूदा समय में दिवंगत अवसाद में रहता था। सन्तान के नाम पर केवल दो बेटियां थीं । दिवंगत घर पर एक बेटी व पत्नी के साथ रहता था।
रविवार की सुबह शौच करने निकले लोगों की नजर शव पर पड़ी धीरे-धीरे यह बात फैल गई और वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुड़ गई इसी बीच दिवंगत की पहचान लोगों ने गौर थाना क्षेत्र के सिकरी गांव निवासी राम मूरत पुत्र रामसमुझ 80 के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। स्थानी लोगों ने बताया कि मौजूदा समय में दिवंगत अवसाद में रहता था। सन्तान के नाम पर केवल दो बेटियां थीं । दिवंगत घर पर एक बेटी व पत्नी के साथ रहता था।