आकांक्षी ब्लॉको की रैंकिंग में हर्रैया को दूसरा, विक्रमजोत को मिला तीसरा स्थान

 

– सूबे के 100 चयनित आकांक्षी ब्लॉकों में हर्रैया, विक्रमजोत, सल्टौआ व कुदरहा शामिल

– प्रदेश रैंकिंग में कुदरहा को 11 वां, सल्टौआ गोपालपुर का आया 19 वां रैंक

– आकांक्षी ब्लॉको के सीएम फेलो से अगले हफ्ते मुख्यमंत्री योगी करेंगे संवाद

बस्ती। जिले में चयनित चार आकांक्षी ब्लॉकों हर्रैया, विक्रमजोत,सल्टौआ गोपालपुर व कुदरहा में स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास तथा आधारभूत संरचना आदि क्षेत्रों के 75 तय मानकों को पूरा करने का काम पिछले आठ महीने से चल रहा है। इसकी हर माह शासन स्तर पर रैंकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के सौ आकांक्षी ब्लॉकों में हर्रैया व विक्रमजोत को जून माह की रैंकिंग में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि कुदरहा को प्रदेश में 11 वां और सल्टौआ गोपालपुर को 19 वीं रैंक हासिल हुई है। विकास खंडों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ब्लॉक को दो करोड़ रुपये और विषयगत क्षेत्र-वार डेल्टा रैंकिंग में अव्वल रहे ब्लॉक को 60 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इन ब्लॉक में तैनात सीएम फेलो के कामों की भी मासिक रैंकिंग करने एवं इनकी आवश्यकतानुसार ट्रेनिंग कराए जाएंगे। विक्रमजोत आकांक्षी ब्लॉक में तैनात सीएम फेलो शैलेश कुमार उपाध्याय ने बताया डीएम के मार्ग निर्देशन में यह ब्लॉक शुरू से ही टाप फाइव रैंकिंग प्राप्त कर रहा है इसके पिछले माह की रैंकिंग पहला स्थान प्राप्त हुआ था। अगले सप्ताह 3 व 4 अगस्त को लखनऊ में आकांक्षात्मक ब्लाक में तैनात सभी सीएम फेलो के ट्रेनिंग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से संवाद का अवसर मिलेगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *