महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। अधिकारियों का किया स्वागत बीकापुर, 19 अप्रैल: आज भारतीय किसान यूनियन (अ.) बीकापुर इकाई ने जिला अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश पांडे के नेतृत्व में बीकापुर तहसील परिसर में एक चौपाल का आयोजन किया। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपनी सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी (एसडीएम) बीकापुर श्री मुरलीधर दुबे और अपर जिलाधिकारी (एडीएम) प्रशासन श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह को सौंपा।
अधिकारियों द्वारा दिए गए सकारात्मक आश्वासन और उनकी कार्यशैली से संतुष्ट होकर, बीकापुर तहसील संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम और एडीएम महोदय का फूल मालाओं से स्वागत किया। अधिकारियों ने किसानों और गरीब मजदूरों के लिए हमेशा अपने द्वार खुले रखने का आश्वासन दिया और यह भी कहा कि संगठन का कोई भी पदाधिकारी आवश्यकतानुसार उनसे संपर्क कर सकता है। आज की इस पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवप्रसाद पांडे उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, जिला अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार पांडे, श्री उपेंद्र प्रसाद दुबे हैदरगंज, श्री सत्यनारायण पांडे, श्री जान अली, श्री सुनील तिवारी, श्रीमती वंदना मिश्रा, श्रीमती मंगला श्रीवास्तव, श्रीमती सीमा तिवारी, श्रीमती तारा, श्रीमती कुसुम, श्रीमती सुधा सिंह, श्रीमती ज्ञान मति, श्री गुरुदीन वर्मा, श्री देवराज, श्री गया प्रसाद, श्री कर्मचंद समेत कई दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहे।