अयोध्या में विशेष बच्चों के लिए सृजन अल्पना चित्रण कार्यशाला का शुभारंभ

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान, लखनऊ संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं वाणी विकलांग सेवा संस्थान श्रृंगारहाट, अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में अयोध्या में पहली बार सृजन अल्पना चित्रण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला दिनांक 16 अप्रैल 2025 से 23 अप्रैल 2025 तक चलेगी।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य समाज के विशेष बच्चों को आगे बढ़ाना और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है। समाजसेविका वाणी शुक्ला ने इस अवसर पर बताया कि अल्पना, जिसे रंगोली के नाम से भी जाना जाता है, को आधुनिक तरीकों से सिखाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की कार्यशाला अयोध्या में पहली बार आयोजित की जा रही है और यह पूर्णतः निशुल्क है।
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेविका श्रीमती नीलम श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि अयोध्या में इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। प्रशिक्षिका दीपा सिंह रघुवंशी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन निरंतर होना चाहिए।
कार्यशाला में भाग ले रहे नीरज यादव ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारी पुरानी कला को जीवित रखने का एक सराहनीय प्रयास है। इस अवसर पर पल्लवी, लक्ष्मी, कशिश, जिया, सुमन, सुधा आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। यह कार्यशाला निश्चित रूप से विशेष बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, जो उन्हें कला के माध्यम से सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगी।