बस्ती।नए वर्ष में शीतकालीन अवकाश के बाद 15 जनवरी से राजन इंटरनेशनल एकेडमी में शिक्षण प्रारम्भ होगा साथ ही नए सत्र 25 -26 की प्रवेश प्रक्रिया को जारी रखने के साथ ही ग्रीष्मकालीन शिक्षा को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं जिससे छात्रों का समग्र विकास हो।
प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने बताया कि छात्रों को बेहतर शिक्षा और संसाधन के साथ अनुकूल वातावरण देने की दिशा में लगातार प्रयास जारी है। छात्रों को बेहतर लैब के साथ ही समर्पित शिक्षक निरन्तर उन्हें निखार रहे हैं। बताया कि बेहतर शिक्षा का ही परिणाम है कि अभिभावक अपने पाल्यों को राजन इंटरनेशनल एकेडमी में पढाना चाहते हैं। इसे देखते हुये कक्षायें लगातार बढाई गई है। प्लेवे से लेकर कक्षा 12 तक कार्मस, बायोलाजी, गणित की कक्षायें संचालित हो रही है।
प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने बताया कि छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देना ही विद्यालय परिवार का एकमात्र लक्ष्य है। समय-समय पर अभिभावकों से राय ली जाती है और उनके महत्वपूर्ण सुझावों को अमल में लाया जाता है जिससे कोई कमी न रहे। कहा कि विद्यालय में प्रवेश निःशुल्क हैं और कापी, किताब में 50 प्रतिशत तक की छूट दिया जा रहा है । लगभग तीन हजार छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार की गाइडलाइंस का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है सरकार का जो भी दिशा निर्देश होता है उसका प्राथमिकता से पालन कराया जाता है। एकेडमी में डांस, म्यूजिक, योगा, खेल, एजुकेशनल टूर के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं की संख्या में वृद्धि किया जा रहा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। साथ ही विद्यालय से 30 किलोमीटर की परिधि से छात्रों को लाने एवं ले जाने की सुविधा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि एकेडमी के मैनेजमेंट ने निर्णय लिया है कि छात्रों के सर्वागीण विकास में संसाधन की कमी नही होगी। छात्रों का बेहतर प्रदर्शन एवं अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतरना ही हमारी प्राथमिकता है।