बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया पौधारोपण

बस्ती। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने बहादुरपुर विकास खण्ड के संविलियन विद्यालय कोठवा भरतपुर का औचक निरीक्षण किया।

बीएसए ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण करते हुए, पर्यावरण रक्षा और स्वच्छता का निर्देश दिया। उन्होनेे सभी कक्षा-कक्षों का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों से कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करायी जाय। बीएसए ने विद्यालय में नामांकित छात्र, छात्राओं के सापेक्ष उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन आदि की सघन जानकारी प्राप्त किया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक ललित कुमार उपाध्याय ने विद्यालय की स्थिति और समस्याओं से बीएसए को परिचित कराया।

निरीक्षण के समय जिला व्यायाम शिक्षक घनश्यामसिंह, सहायक अध्यापक अमरेन्द्रसिंह, राधेश्याम मिश्र, राहुल सिंह, खेल अनुदेशक अरूण भारती, शिक्षा मित्र अशोक यादव, सलमा शाहीन, सुमन यादव, अनुदेशिका, फूलमती गिरि, श्वेता मिश्रा, अजरा खातून आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *