आयुष महाकुंभ में दर्जन भर से अधिक चिकित्सक हुए शामिल

 महाकुंभ में दो दिवसीय आयुष कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। कॉन्फ्रेंस में जिले के अलावा दूसरे शहर एवं प्रदेशों से आए डॉक्टरों ने हिस्सा लिया।
इंदौर से आए आयुष मंत्रालय एवं होम्योपैथिक चिकित्सक सीसीआरएच वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ. अश्वनी कुमार द्विवेदी ने कैंसर फाइटर्स एवं एनीमिया के मरीजों के कारण, उपचार एवं खान-पान से संबंधित जानकारियां दीं। मेले में आए मरीजों के लिए ओपीडी भी चलाई गई। परामर्श, बीमारियों के उपचार एवं निदान संबंधित वीडियो भी दिखाया।
इस मौके पर एसडब्लूएस आर्ट्स के डायरेक्टर साकिब सिद्दीकी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक नृत्य पेशकर सब का मनमोह लिया।
कार्यक्रम में संजीवनी के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार द्विवेदी, डॉ. एसके शुक्ला, डॉ. एसएन मिश्रा डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. आरके मिश्रा, डॉ. राहुल शुक्ला, संजीवनी के सचिव श्रवण शुक्ल, एसडब्लूएस आर्ट्स के डायरेक्टर साकिब सिद्दीकी, तनुज शर्मा, सरजीत गौतम, आशीष हेमकर, आशु पाण्डेय, रचना सोनकर, रीमा शुक्ला, श्रेया मेहता, तान्या सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।