बस्ती, 28 दिसम्बर।पूर्व ब्लॉक प्रमुख और भाजपा नेता समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि स्वच्छ नगर, स्वस्थ नगर का सपना पूरा करने में जन सहभागिता जरूरी है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि अपने घरों के आस पास साफ सफाई रखें और कूड़ा दान में ही कूड़ा डालें। उन्होंने दुकानदारों से अपने सामने सड़क पर गन्दगी नहीं करने की सलाह दिया। श्री राना ने कहा कि नगर पंचायत में प्रत्येक माह के अन्तिम शनिवार को एक वार्ड में स्वच्छता अभियान जन जागरण का महत्वपूर्ण हिस्सा है। ऐसे आयोजन निरन्तर लिए जाने की आवश्यकता है।
श्री राना आज नगर पंचायत नगर स्थित दीन दयाल नगर वार्ड फुलवरिया निषाद में स्वच्छता अभियान में सम्मिलित होने के बाद ये बातें कहीं। आज सुबह सात बजे हाथों में झाड़ू लिए सफाई कर्मियों और सहयोगियों की भारी भरकम टीम तथा नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी के साथ श्री राना फुलवरिया निषाद तिराहे पर पहुंचे जहां सैकड़ों स्थानीय लोग उनका इंतजार कर रहे थे।। उन्होंने सभी के साथ सार्वजनिक रास्तों और गलियों में झाड़ू लगा कर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया । श्री राना ने 325 महिलाओं को नगर पंचायत की तरफ से निःशुल्क डस्टबिन वितरित करते हुए इसके उपयोग की जानकारी दिया। इस अवसर पर सभासद सत्यराम निषाद अखिलेश यादव, राजेश पाण्डेय, राजकुमार चौधरी, रंजीत सिंह, देवेश धर द्विवेदी, राकेश पाण्डेय, डॉ अनिल श्रीवास्तव, जगदीश पाण्डेय, शतीश मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।