बस्ती । 19 दिसंबर को मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में मडलायुक्त द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुपालन में आज 20 दिसंबर को जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में सघन चेकिंग कर प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। मण्डलायुक्त एवं उप महानिरीक्षक, बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती द्वारा निर्देषित किया गया है कि जनपद में कोई भी वाहन बिना वैध प्रपत्रों के विषेषकर बिना फिटनेस एवं बिना बीमा के संचालित नहीं होना चाहिए, जिसके लिए अधिक से अधिक प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देष दिये गये हैं।
उक्त के अनुपालन में दिनांक 19 दिसंबर 2024 को थाना लालगंज में बिना फिटनेस के 05 वाहन, थाना नगर में 02 वाहन एवं थाना मुण्डेरवाॅ में 02 वाहनों को सीज किया गया एवं 30 अन्य वाहनों का विभिन्न अभियोगों के अन्तर्गत चालान किया गया।
आज दिनांक 20 दिसंबर को पुनः फिटनेस समाप्त वाहनों के प्रति सघन प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए थाना कप्तानगंज में 10 छोटे-बड़े वाहनों के साथ-साथ फुटहिया चौकी पर 02 वाहनों को सीज किया गया। कप्तानगंज में सड़कों पर फर्राटा भर रहे अव्यवसायिक ट्रैक्टर- ट्रालियों जिस पर 3000 से अधिक ईंट लदी थी उन्हे भी कप्तानगंज थाने पर सीज किया गया एवं रू0 50,000/- का जुर्माना लगाया गया। साथ ही 35 वाहनों पर अन्य अभियोगों तथा टैक्स बकाया, बिना रिफ्लेक्टर, इन्ष्योरेन्स समाप्त, प्रदूषण समाप्त, अधिक ऊॅचाई तक गन्ने का परिवहन किया जाना एवं बिना हेलमेट लगाये वाहन का संचालन किये जाने के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। यह कार्यवाही सतत रूप से चलती रहेगी।
शीर्ष स्तर पर दिये गये निर्देषों एवं सतत अभियानों के दृष्टिगत जनपद के समस्त व्यवसायिक वाहन स्वामियों से अनुरोध भी किया जा रहा है कि वे अपने-अपने वाहनों के प्रपत्रों की जाॅच कर लें एवं वैधता समाप्त प्रपत्रों को पुनः नवीनीकरण करवा लें जिससे किसी भी अपरिहार्य स्थिति एवं आर्थिक नुकसान से बचा जा सके।