कोतवाली थानाक्षेत्र के मालवीय रोड रौता चौराहे पर वेडिंग विला नाम की करोड़ों की संपत्ति पर भू-माफियाओं ने अपनी नजर गड़ा रखी है। मामला अदालत में विचाराधीन है। इस प्रकरण में सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया। कुमार उत्कर्ष आदि बनाम अमित आदि के मामले अगली सुनवाई अब 23 जनवरी को होगी। कोर्ट में कहा गया कि प्रस्तुत प्रकरण में अभी पूर्ण साक्ष्य आना बाकी है। पक्षकारों के साक्ष्यों से ही बाद के विवाद्यक प्रत्र तय किये जा सकते हैं।तब तक विवादित सम्पत्ति की सुरक्षा के लिए पक्षकारों को सम्पत्ति के संबंध में यथास्थिति बनाये रखने का आदेश पारित किया जाना न्यायसंगत प्रतीत होता है।अधिवक्ता की इस दलील पर कोर्ट ने कहा है कि वाद के समस्त पक्षकारों को निर्देशित किया जाता है कि इस वाद के अन्तिम निस्तारण तक विवादित सम्पत्ति के संबंध में मौके की यथास्थिति बनाये रखें। अदालत ने कहा कि न तो किसी निर्माण को ध्वस्त करे, न ही कोई नया निर्माण करें और न ही इस सम्पत्ति का किसी प्रकार से कोई अन्तरण करें। पक्षकार इस दौरान किसी तृतीय पक्ष का हित भी सम्पत्ति में सृजित नहीं करेंगे।