बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी एक महिला ने पांच लोगों पर मकान हड़पने की नीयत से उसके घर में चारपाई रखवाने, मना करने पर जाति सूचक गाली देते हुए मारने पीटने, गले से मंगलसूत्र छीन लेने, उसका ब्लाउज फाड़कर अर्धनग्न कर देने का आरोप लगाया है। मामले में आरोपी लालता, गोरेलाल, रामदेव, रवीन्द्र व एक महिला के खिलाफ बीएनएस और एससीएसटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।