मल्टी स्टारर फिल्मों की फेहरिस्त में फिल्म ,,बाप,, आ रही है सिनेमा घरों में,,,,


अनुराग लक्ष्य, 6 नवंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
कौन कहता है कि मल्टी स्टारर फिल्मों का दौर खत्म हो गया है। दर असल यह ऐसा ट्रेंड है जो कभी खत्म हो ही नहीं सकता।
याद करिए 1980 से 2000 तक के दशक को जिसमें मल्टी स्टारर फिल्मों ने एक इतिहास ही रच डाला था।
वोह दौर था डायलॉग के बेताज बादशाह राजकुमा का जिन्होंने बी ऑर चोपड़ा की फिल्म ,,वक्त ,, से एक नए अंदाज़ को जन्म दिया था। उसके बाद तो मल्टी स्टारर फिल्मों की आंधी में राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शत्रुघन सिन्हा, विनोद खन्ना, शशि कपूर, ऋषि कपूर, संजय दत्त, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, सनी देओल और मिथुन चक्रवर्ती जैसे अभिनेताओं ने सिनेमा को एक नई ऊंचाई दी। साथ ही निर्माता निर्देशको को भी मालामाल किया। जिसमें मुख्य रूप से मनमोहन देसाई, प्रकाश मेहरा, के सी बोकाडिया, साउथ के ही के राघवेंद्र राव जैसे निर्माता निर्देशक आते हैं।
अब उसी दौर के सनी देओल, जैकी श्रॉफ, संचय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती के साथ निर्माता अहमद खान शाह अपनी फिल्म ,, बाप ,, को लेकर काफी उत्साहित हैं। जिसे विवेक चौहान निर्देशित कर चुके हैं। जिसका टीजर और ट्रेलर दोनों धूम मचा रहे हैं।