इंटरमीडिएट में जिला टॉप करने वाली छात्रा एक घंटे के लिए बनी डीएम

रवि पाण्डेय संवाददाता

सिद्धार्थनगर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए शैक्षिक सत्र 2023-24 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में टापटेन बालिकाओं को जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर0 ने उपहार देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालाी छात्राओं में हाईस्कूल की खुशी पांडेय, शांभवी द्विवेदी, महिमा यादव, मानस्वी मिश्रा, अर्चिता, अंशिका रौनियार, फरहत जबी, दिव्या भरती, श्रेया श्रीवास्तव, इंटरमीडिएट की छात्रा चार्ली गुप्ता, पलक सिंह, निधि, अंशिका चौधरी, अपराजिता, अर्पिता द्विवेदी, श्रेजल, भव्या सिंह, महिमा चौधरी, शायकी पटेल शामिल थी।

कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के संदेश के साथ जिलाधिकारी की तरफ से यह पहल की गई। शहर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में 12वीं की छात्रा रही और अब नीट की तैयारी कर रही दीपिका मिश्रा का चयन इसके लिए किया गया। छात्रा 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंची। डीएम डॉ. राजागणपति आर ने छात्रा को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। इसके बाद अपने कुर्सी पर उन्होंने बैठाया। लगभग एक घंटे के लिए डीएम बनी छात्रा दीपिका ने जिलाधिकारी के कार्य एवं दायित्व को समझा।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेंद्र कुमार मौर्या, सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके झा, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव, जीजीआईसी तेतरी बाजार की प्रधानाचार्य कल्पना पांडेय समेत तनवीर अहमद, विवेक कुमार मालवीय, उमाशंकर, अविनाश सिंह, विश्वजीत सिंह, उमर चन्द्र यादव, रोहित कुमार, विजय प्रजापति, मयूर यादव, सर्वेश कुमार आदि उपस्थित थे।