रिपोर्ट कालिंदी तीवारी संतकबीरनगर
संत कबीर नगर – जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में वन स्टॉप सेंटर के संचालन हेतु गठित डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता उपस्थित रहे।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि वन स्टाप सेंटर संयुक्त जिला चिकित्सालय के परिसर में संचालित है। वन स्टॉप सेंटर में किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को परामर्श, विधिक सहायता, चिकित्सीय सहायता व 05 दिवसीय अल्पावास की सुविधा प्रदान की जाती है।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वन स्टॉप सेंटर की कार्य प्रणाली व उसमें कार्यरत कार्मिकों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्मिक समय से अपनी ड्यूटी उपस्थित रहे व पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं को तत्काल आवश्यक सहायता प्रदान की जाए।
इसअवसर पर प्रतिनिधि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रबंधक कौशल विकास मिशन, जिला प्रोबेशन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।