ग्राम प्रधान ने किया चकबंदी कराने की मांग,एसीओ ने लिया बयान तो 250 ग्रामीणों ने विरोध में किया हस्ताक्षर

 

बस्ती। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के छपिया मंझरिया की ग्राम प्रधान सहित एक दर्जन ग्रामीणों ने बंदोबस्त अधिकारी को गांव में चकबंदी कराए जाने का प्रार्थना पत्र दिया था। बंदोबस्त अधिकारी के निर्देश पर एसीओ सोनूपार द्वारा मंगलवार को ग्रामीणों का बयान लिया गया। महज 35 ग्रामीण चकबंदी कराने के पक्ष में थे, जबकि 250 ग्रामीणों ने चकबंदी के विरोध में हस्ताक्षर बनाया।
बताते चलें कि ग्राम प्रधान सहित एक दर्जन ग्रामीणों ने मुंडेरवा थाना क्षेत्र के छपिया मंझरिया में बंदोबस्त अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर चकबंदी कराए जाने की मांग की थी। बंदोबस्त अधिकारी के निर्देश पर एसीओ ज्ञानेंद्र ने ग्रामीणों का बयान लिया। बयान के दौरान 35 ग्रामीणों ने चकबंदी के पक्ष में हस्ताक्षर बनाया। जबकि 250 ग्रामीणों ने चकबंदी का विरोध किया। ग्रामीणों का कथन था कि गांव में चकबंदी की कोई आवश्यकता नहीं है ।प्रत्येक सिवान में चकरोट व पर्याप्त सड़क भी है। पर्याप्त सड़क व चकमार्ग होने के कारण किसी को भी आने-जाने में कोई असुविधा नहीं है। चकबंदी के विरोध में बयान देने वाले किसानों में सुरेंद्र, घनश्याम, त्रियुगी, गणेश, पृथ्वी पाल, गिरजेश , रमाकांत, हरिश्चंद्र, रामेश्वर व अन्य किसान शामिल रहे।