किशोरी से बलात्कार में वांछित 15 हजार का इनामिया गिरफ्तार

 

बस्ती। कलवारी पुलिस ने किशोरी को अगवा कर बलात्कार करने के मामले में वांछित 15 हजार रूपए के इनामिया युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र की एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने, उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में राजपुर वैरिहवां निवासी 24 वर्षीय मंजीत पाल के खिलाफ तहरीर के आधार पर अपहरण, बललात्कार, पाक्सो, एससीएसटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। फरारी के चलते उस पर 15 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। मुखबिर की सूचना पर उसे गायघाट कस्बा से गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के लिए रवाना किया गया।