भाई की ससुराल आए ब्यक्ति की कार ले उड़े चोर

 

बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हड़िया पुलिस चौकी से करीब पांच सौ मीटर दूर हड़िया सेमरियांवा मार्ग के हड़िया गाँव स्थित एक दरवाजे पर खड़ी बलेनो कार चोर चुरा ले गए। सूचना पर पहुँचे सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी, थानाध्यक्ष महेश सिंह, चौकी प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने मौके का मुआयना किया।
अम्बेडकर नगर जिले के टाण्डा कस्बा निवासी सतीश जायसवाल बुधवार को अपने छोटे भाई सुनील की ससुराल पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हड़िया गॉव आए थे। ससुराल के घर के बगल अपनी बलेनों कार लॉक कर खड़ी किया था। खाना खाने के बाद वे सोने चले गए। सुबह बाहर निकले तो गाड़ी गायब मिली। अगल बगल ढूढने पर जब कोई पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। रोड पर लगे सीसीटीबी कैमरे को खंगाल कर पुलिस चोरी गई कार का सुराग लगाने में जुटी है।
सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि बुद्धवार की भोर तीन चार बजे के बीच में दरवाजे पर खड़ी कार गायब हो गई है। सीसीटीबी फुटेज के आधार पर टीमें लगा कर उसका पता लगाया जा रहा हैं।