गोकुल पुरस्कार हेतु 55.73 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत हुई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने दुग्ध विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से ‘गोकुल पुरस्कार’ प्रदान करने हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 55.73 लाख रूपये (रूपये पचपन लाख तिहत्तर हजार मात्र) की धनराशि को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में दुग्ध विकास विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए दुग्ध आयुक्त, दुग्धशाला विकास, उ0प्र0 को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं।
उल्लेखनीय है कि दुग्ध विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गोकुल पुरस्कार से पुरस्कृत करने हेतु 75 जनपदों में सहकारी दुग्ध समितियों के माध्यम से दुग्ध संघ को सर्वाधिक दुग्ध आपूर्ति करने वाले प्रत्येक जनपद से 01 दुग्ध उत्पादक सदस्य एवं सर्वाधिक दुग्ध आपूर्ति करने वाले चयनित दुग्ध उत्पादकों में से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दुग्ध उत्पादक को प्रदेश स्तर के पुरस्कार से क्रमशः रु0 2.00 लाख, रू0 1.50 लाख एवं शेष 73 जनपदों के दुग्ध उत्पादक विजेताओं को रू0 51,000ध्- की दर से नगद पुरस्कार एवं पीतल धातु की एक-एक शील्ड, जिस पर एक गाय, दूध पीता बछड़ा तथा श्रीकृष्ण की निर्मित मूर्ति अंकित होगी, प्रदान की जाती है।