लखनऊ। रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन सेन्टर, उत्तर प्रदेश एवम् इण्डियन सोसाइटी आफ रिमोट सेन्सिंग लखनऊ चौप्टर द्वारा अन्तरिक्ष तकनीकी के जनक डा० विक्रम सारा भाई के जन्म दिवस के अवसर पर 60 छात्र एवं छात्राओ को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर डा० एम०एस० यादव, सचिव इण्डियन सोसाइटी आफ रिमोट सेन्सिंग लखनऊ चौप्टर ने प्रमुख सचिव पनधारी यादव, सभी अतिथियों एवं छात्रों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पनधारी यादव, अध्यक्ष प्रबंधकारिणी समिति आर०एस०ए०सी० एवं प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। पनधारी यादव ने छात्रो द्वारा आदित्य एल1 पर भाषण प्रतियोगिता की सराहना की एवं विज्ञान में रूचि लेने हेतु प्रेरित किया।
प्रमुख सचिव द्वारा जी०एस० श्रीवास्तव की पुस्तक का विमोचन किया। भाषण प्रतियोगिता एवं क्विज में 12 विद्यालयों के 80 छात्रों ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में मार्डन स्कूल, अलीगंज की छात्रा मृनालिका त्रिवेदी प्रथम स्थान, पायनियर मोंटेसरी इण्टर कालेज, जानकीपुरम लखनऊ की अद्रिका यादव ने द्वितीय स्थान एवं मार्डन स्कूल अलीगंज के अनिरूद्ध श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे।
निदेशक एवं विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग शीलधर सिंह यादव ने केन्द्र में वैज्ञानिक कार्यों की सराहना की एवं इस तरह के आयोजन कराने हेतु अनुरोध किया।ए०के० अग्रवाल, अध्यक्ष इण्डियन सोसाइटी आफ रिमोट सेन्सिंग लखनऊ चौप्टर ने छात्रों एवं अध्यापको का कार्यक्रम में हिस्सा लेने हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आलोक सैनी, वैज्ञानिक के द्वारा व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डा० अनिरूद्ध उनियाल, वैज्ञानिक द्वारा किया गया। श्री रंजीत सिंह वर्मा, परियोजना वैज्ञानिक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।