प्रदीप कुमार त्रिपाठी कलवारी के नये पुलिस क्षेत्राधिकारी

 

बस्ती। पुलिस क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रमोद कुमार राय के सेवानिवृत्त होने के उपरांत रिक्त चल रहे पद पर नवागत पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी को क्षेत्राधिकारी कलवारी के पद पर नियुक्त किया गया है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि नवागत क्षेत्राधिकारी सर्किल कलवारी के थाना कलवारी, नगर, दुबौलिया, कप्तानगंज के अपराधिक एवं अन्य कार्यों के पर्यवेक्षण के अतिरिक्त आईजीआरएस, पीआरओ/ सोशल मीडिया सेल, प्रज्ञान, भवन, फायर सर्विस, फिल्ड यूनिट, पुलिस लाईन्स के कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे। सर्किल कलवारी में शांति / कानून व्यवस्था बनाये रखने के उत्तरदायी होंगे।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सौपे गये अन्य सभी कार्यों को भी सम्पादित करेगें। क्षेत्राधिकारी कलवारी के लिंक अधिकारी क्षेत्राधिकारी हरैया होगें।