बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर छात्रा से रेप

इंदौर, पढ़ाई के लिए 2021 में इंदौर आई छात्रा के साथ उसके परिचित ने रेप किया। इस मामले में पीड़िता ने अपने परिवार केा बताया तो पढ़ाई छोडक़र वह अपने घर छिंदवाड़ा लौट गई। इसके बाद भी आरोपी सोशल मीडिया पर परेशान करता रहा। उसने छात्रा से अश्लील फोटो और वीडिये सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। पीड़िता ने परिवार केा बताकर आरोपी पर केस दर्ज करा दिया है। लसूडिय़ा थाने की एसआई खुशबू परमार ने छत्तीसगढ़ की पीड़िता की शिकायत पर उसके रिश्तेदार दशरथ विश्वकर्मा पर रेप सहित अन्य आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि 2021 में वह डी फार्मा का कोर्स करने आए थी। तब विजय नगर के एक हॉस्टल में रुकी थी। यहां पर दशरथ भी किराये से रहने आया था। पहचान होने के चलते हम लोग साथ में घूमने-फिरने लगे। दशरथ ने कई बार रूम में आकर मिलने के िलए कहा पर मैंने इनकार कर दिया। अगस्त 2022 में बर्थडे पर वह जबरदस्ती मुझे अपने कमरे में ले गया। यहां उसने मेरे साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। हॉस्टल आकर माता-पिता को मोबाइल पर कॅल् कर सारी बातें बताई। परिवार में बदनमाी के डर से शिकायत नहीं की। वहीं दशरथ और उसके परिवार से दूरी बना ली। परिवार ने पीड़िता को वापस छिंदवाड़ा बुला लिया