मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा में समरकैंप का समापन, डा. श्रेया ने की बच्चों संग मस्ती
बस्ती – गौर विकास क्षेत्र के मुसहा स्थित मॉडल प्राथमिक विद्यालय में सात दिवसीय समरकैंप के अवसर पर मुख्य अतिथि रिदम एकेडमी की डायरेक्टर डा. श्रेया ने कहा आधुनिक परिवेश में गीत संगीत और मनोरंजन हर किसी के लिये अनिवार्य हो गया है। भागमभाग जीवनशैली, आहार और हमारा परिवेश ऐसा हो गया है कि हर व्यक्ति तनाव में जीवन जी रहा है। गीत संगीत, मनोरंजन या ध्यान तनाव से बाहर निकालने का सशक्त माध्यम है।
डा. श्रेया ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की। उन्हे नृत्य करना सिखाया, साथ ही समरकैंप के गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होने कहा समरकैंप भी बच्चों को इस भीषण गर्मी और अवकाश के दिनों में भरपूर मनोरंजन प्रदान करता है। विभिन्न गतिविधियां उनमें सीखने की प्रवृत्ति विकसित करती है। डा. श्रेया ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक, उनकी टीम और पर्यावरण की सराहना की। इससे पहले प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत किया, बच्चें ने पुष्पवर्षा की। सामाजिक कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव, चित्रांश क्लब की अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव, डायट प्राचार्य जितेन्द्र कुमार गौड़, खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकारनाथ वर्मा, डायट प्रवक्ता अलीउद्दीन आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर समरकैंप के बच्चों तथा रिदम एकेडमी के कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। एकेडमी की छात्राओं ने नन्हे मुन्ने बच्चों को नृत्य सिखाया, उन्हे नृत्य कर दिखाया और इसका खाली समय में नियमित अभ्यास करने को कहा। कार्यक्रम में पाकीजा सिद्धीकी, दशरथनाथ पाण्डेय, जगदीश कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, विमला देवी, शंकराचार्य, फूलचंद यादव, अखिलेश राजभर, बजरंगी प्रसाद, दानबहादुर दूबे, उमापति मिश्रा, मुरलीधर, संजय चौहान, जनार्दन शुक्ल, सुखराम यादव, हनुमान प्रसाद, रामहित, गिरीश यादव, रामजीत, रामबचन, रामजीत, भानू प्रताप, दर्शना देवी, कुन्नू देवी आदि मौजूद रहीं।