संचारी रोग तथा दिमागी बुखार रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा- मुख्य विकास अधिकारी

बस्ती –  संचारी रोगो तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित द्वितीय जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा। इसके सफल आयोजन के लिए 11 विभागों को जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होने कहा कि 01 जुलाई को जिला चिकित्सालय से संचारी वाहन जागरूकता रैली निकाली जायेंगी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक तथा दस्तक अभियान 17 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित किया जाएगा।

उन्होने कहा कि चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का नोडल विभाग है, जो जनपद, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर विभागीय अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करके अभियान संचालित करें। अभियान के दौरान बुखार, इन्फ्लुएन्जा लाइक इलनेश (आईएलआई), क्षय रोग तथा कुपोषित बच्चों के प्राप्त सूची के अनुसार चिन्हित कर रोगियों का उपचार भी करायें।

उन्होने अभियान से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित उत्तरदायित्व के अनुपालन में शिथिलता ना बरती जाय। उन्होने कहा कि नगर पालिका एंव नगर पंचायते मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से संचारी रोगो के साथ-साथ शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, खुले में शौच न करना तथा मच्छरों के रोक-थाम के लिए जागरूकता के लिए कार्य करें।

उन्होने कहा कि वी0एच0एस0एन0सी0 के माध्यम से संचारी रोगो तथा दिमागी बुखार के रोकथाम के लिए सघन प्रचार-प्रसार कराया जाय। खराब इण्डिया मार्क टू हैण्डपम्प ठीक करा लिया जाय, जलाशय एवं नालियों की सफाई करा ली जाय, झाड़ियों की काट-छाट करा लिया जाय तथा मैलाथियान से फॉगिग करायी जाय। गॉव में कूडेदान की व्यवस्था भी करायी जाय।

उन्होने कहा कि उद्यान विभाग मच्छररोधी पौधे लगाये। सूचना विभाग सभी गतिविधियों का जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार कराये। बैठक का संचालन करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी आइ. ए. अंसारी ने बताया कि संबधित विभागो द्वारा अपनी माइक्रोप्लान उपलब्ध करा दी गयी है।

बैठक में सीएमओ डॉ. आर.पी. मिश्रा, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, बीएसए डा. इन्द्रजीत प्रजापति, डीपीओ सावित्री देवी, यूनिसेफ के मनोज कुमार श्रीवास्तव, नीलम यादव, डीसी अर्बन सचिन चौरसिया, अमित कुमार सिंह, राजाशेर सिंह तथा सभी एमओआईसी तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *