कांग्रेसियों ने जीत का जश्न मनाया

रायबरेली । सात राज्यों के 13 विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनाव में इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में कांग्रेसियों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत के बाद विधानसभा उप-चुनाव में गठबंधन की जीत ने यह बता दिया है कि जनता अब भाजपा की नफरती राजनीति से ऊब चुकी है, मजबूत विकल्प के तौर पर कांग्रेस पार्टी ही जनता की पहली पसंद बनकर उभरी है, 7 राज्यों के उप-चुनाव के परिणाम से यह साबित हो चुका है।नगर पालिका चेयरमैन शत्रोहन लाल सोनकर ने कांग्रेस पार्टी की इस बड़ी जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर खुशीजताई।
कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि अयोध्या के बाद बद्रीनाथ से भाजपा की हार ने यह सिद्ध कर दिया कि धार्मिक उन्माद फैलाकर सत्ता में बने रहने वाली भाजपा को जनता समझ चुकी है और अब उसे हिन्दू-मुस्लिम से कहीं ज्यादा मंहगाई और बेरोजगारी की चिंता है।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला, विजयशंकर अग्निहोत्री, वीरेन्द्र यादव, प्रवक्ता महताब आलम, सईदुल हसन, राजकुमार दीक्षित, अनवार खान, विजय लोधी, मो.हुसैन, रोहित सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, सूर्यकुमार बाजपेयी, शषिकांत पाण्डेय, मनोज मिश्रा, श्रीमती शैलजा सिंह, आयुष द्विवेदी, अमित मिश्रा, अंकुर सिंह चैधरी, दुर्गेष पाण्डेय, अखिलेष मिश्रा, मो.सुहैल, ललित तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *