बस्ती , 09 जुलाई। आज नगर पंचायत नगर में योग शिविर और वृद्ध जन सम्मान समारोह आयोजित हुआ। गुरु प्रसाद नगर वार्ड स्थित खड़ौआ खुर्द में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि हर महीने इस तरह का आयोजन करने वाली नगर देश की पहली नगर पंचायत बन गई है। उन्होंने कहा कि नियमित योग और व्यायाम से तन मन दोनो स्वस्थ रहता है। आज पूरी दुनिया भारत की इस प्राचीन विधा को अपना रही है। श्री राना ने वार्ड के 80 वर्षीय श्रीमती रेनू और 76 वर्षीय राम फेर की समारोह पूर्वक आरती उतारी, तिलक लगाया और अंग वस्त्र प्रदान कर उनको सम्मानित किया। उन्होंने वृद्ध माता पिता को प्रत्यक्ष ईश्वर का अंश बताते हुए कहा कि अपने बुजुर्गों का सम्मान हमारी संस्कृति रही है। श्री राना ने उपस्थित जन समुदाय विशेषकर युवाओं से कहा कि अपने वरिष्ठों का इल्म एमएम सम्मान करने से स्वयं का सम्मान बढ़ता है। उन्होंने नगर को देश का एक मॉडल नगर पंचायत बनाने में सभी से सहयोग की अपील किया।
इस अवसर पर सभासद विजय जयसवाल, अतुल दूबे, देवेश धर द्विवेदी, अम्बिका दूबे, कृष्णावती सहित बड़ीके संख्या में लोग मौजूद रहे।