बस्ती जुलाई आज रेड क्रॉस सोसायटी बस्ती के अध्यक्ष व जिलाधिकारी रविश गुप्ता जी को थ्रो-बाल संघ, बस्ती मण्डल के सचिव संतोष कुमार जायसवाल ने शाल,गीता एवं थ्रो-बाल कैप पहनाकर रेड क्रॉस बस्ती के सचिव श्री कुलवेंद्र सिंह मजहबी ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया।थ्रो-बाल संघ बस्ती के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिल कर बस्ती क्रीडांगन में खिलाड़ियों की हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी महोदय को साथ गयें अनेक रेड क्रॉस, बस्ती के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भी सम्मानित किया।