बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के बडोसर निवासी तिलकराम पुत्र राम सूरत यादव ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर दबंगों द्वारा उनके पिता रामसूरत पर घर में घुसकर हत्या की नीयत से जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग किया है।
पत्र में तिलकराम ने कहा है कि पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर गत 28 जून की रात्रि लगभग 1.30 बजे गांव के ही रामफल पुत्र मनीराम यादव, राम रोहित पुत्र छिबूराम यादव लाठी, डण्डा लोहे का राड लेकर घर में घुस आये और उनके पिता राम सूरत यादव को हत्या की नीयत से बर्बरता से पीटा, हाथ, पैर तोड़ दिया, मोबाइल नगदी छीन लिया और परिवार सहित जान से मार देने की धमकी दिया। गोहार लगाने पर किसी तरह से राम सूरत की जान बची, उनका इलाज बस्ती के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। दुबौलिया पुलिस ने मामले में भादवि की धारा 452, 325, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा तो दर्ज किया है किन्तु किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। तिलकराम ने एसपी से मांग किया है कि रामफल और राम रोहित को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाय।