जन्म दिन पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन्

बस्ती। शनिवार को  भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस   पर उनके नाम से  स्थापित विद्यालय डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज जिगिना बस्ती पर उनका जन्मदिन मनाया गया।  सुधी जनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण  के बाद उनकी यश कीर्ति की चर्चा किया।
विद्यालय के प्रबंधक पूर्वांचल विद्वत परिषद के अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का राजनीतिक मूल्यांकन तो हुआ लेकिन उनका सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यांकन का पक्ष खाली रह गया । वे देश के पहले ऐसे कुलपति थे जिन्होंने 32 वर्ष की अवस्था में कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति का चार्ज लिया था ।  सामाजिक सांस्कृतिक बौद्धिक न्याय और शिक्षा के क्षेत्र में उन्होने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई । उन्होंने देश की राजनीतिक प्रगति में तो योगदान दिया, डॉ. श्यामा प्रसाद शिक्षाविद भी थे यह बात उनके अनुयायियों ने भुला दिया।
विद्यालय में सर्व सम्मति  से निर्णय लिया गया कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शैक्षिक उन्नयन को स्थान स्थान पर प्रचारित और प्रसारित किया जाएगा ।
इस अवसर पर  धनघटा संतकबीरनगर नगर के विधायक  गणेश चौहान ने  डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की चित्र पर  माल्यार्पण कर उनके योगदान पर  प्रकाश डाला । कहा कि हम सभी को आज की स्थिति में उनके बताए हुए मार्गो पर चलना चाहिए और एक स्वस्थ भारत की संकल्पना को सुसज्जित करना चाहिए ।
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के पूर्व वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार पाण्डेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ला,  विद्यालय के   प्रधानाचार्य सुजीत कुमार, वरिष्ठ शिक्षक  राम सागर यादव,  राघवेन्द्र भट्ट, कार्यालय प्रभारी  संतोष दुबे , श्रीमती लीलावती,  ज्ञानमती श्वेता, मालू,  पंकज यादव सहित अनेक लोगों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन् किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *