बस्ती- हम सभी का दायित्व है कि अपने अपने गांव क्षेत्र में नशा की ओर आकर्षित हो रहे युवाओं को कैसे रोका जाए उक्त विचार दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे हैं नशा मुक्त भारत अभियान के नगर बाजार में समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने व्यक्त किया उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को इसमें प्रवेश करने से रोकना होगा युवा देश के भविष्य हैं पूर्व ब्लाक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस अभियान को जब तक हर घर तक नहीं पहुंचाया जाएगा तब तक विश्राम नहीं करना चाहिए उन्होंने उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि नौजवान इससे लाभ लेकर के मुख्यधारा में वापस आए।
कार्यक्रम की विधिवत जानकारी देते हुए दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह ने बताया कि यह 31 मई 2023 से 26 जून 2023 तक मंडल में 25 कार्यक्रमों के माध्यम से 2700 लोगों को जागरुक करते हुए शपथ दिलाया गया उन्होंने कहा कि अगले महीने से हर महीने में एक बार नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया जाएगा l
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष कलवारी प्रेम प्रकाश चौधरी व संचालन सह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सोशल मीडिया श्रुति अग्रहरि ने किया कार्यक्रम में रणजीत सिंह, रंजन कुमार, आशीष सिंह, मकरध्वज सिंह ,संत राम निषाद, रामानुज सिंह, भास्कर निषाद, रमेश कुमार, हिमांशु मोदनवाल, बृजलाल निषाद ,मनीष श्रीवास्तव, दिलशाद अहमद, गुड्डू श्रीवास्तव, सोनू दुबे, रामवृक्ष निषाद, संतोष श्रीवास्तव ,नंदलाल मिश्रा, संत राम निषाद, संजय पांडे, श्याम गुप्ता, राम शंकर गुप्ता, उमेश गुप्ता ,अशोक गुप्ता ,प्रशांत शुक्ला, अरविंद प्रजापति, निखिल श्रीवास्तव ,रीता देवी ,शांति देवी ,गुड्डू सिंह अजीत सिंह ,गुड्डू दुबे, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।