बस्ती 24 जून 2024 गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर पद्म पुरस्कारों अर्थात पद्म विभूषण, पद्म भूषण, भूषण और पद्म श्री के लिए भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाना है। उक्त जानकारी देते हुए क्रीडाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि उक्त उपाधियों के लिए महानुभावों से अनुरोध है कि वह खेल से संबंधित व्यक्तित्व एवं कृतित्व के संबंध में अपना साइटेशन तीन प्रतियों में निर्धारित प्रारूप पर उनके कार्यालय को प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में उन्होने बताया कि संबंधित प्रारूप क्षेत्रीय खेल कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। उन्होने बताया कि आवेदन स्वीकार करने की अन्तिम तिथि 20 जुलाई 2024 तक है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में क्षेत्रीय खेल कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।