अपूर्ण कार्यों को शीघ्रता के साथ पूर्ण करने के निर्देश

बस्ती 24 जून  मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में सभी कार्यदायी संस्थाओं को अपूर्ण परियोजनाओं को शीघ्रता से तत्परतापूर्वक पूरा कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी स्वयं अपने स्तर से निर्माण कार्यो की मानीटरिंग करें। इस कार्य में कदापि ना लापरवाही करे। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो के लिए पर्याप्त धन है अगर धनाभाव के कारण अपूर्ण तथा अनारम्भ परियोजनाए है, तो शासन स्तर पर पत्राचार किया जाय।
समीक्षा बैठक में उन्होने पाया कि मण्डल में 50 लाख से अधिक लागत की 463 परियोजनाए संचालित है, जिसमें बस्ती में 160 के सापेक्ष 52 परियोजनाए पूर्ण, संतकबीर नगर में 103 के सापेक्ष 24 परियोजनाए पूर्ण एवं सिद्धार्थनगर में 200 के सापेक्ष 21 परियोजनाए पूर्ण हो गयी है, जिस पर मण्डलायुक्त ने संतोष व्यक्त किया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगर कही कोई समस्या हो तो जिलाधिकारी के संज्ञान में अवश्य लाये, जिससे उसका निराकरण ससमय पूर्ण किया जा सकें।
आईजी आर.के. भारद्वाज ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि जिला कारागार, पाकशाला, महिला थाना निर्माण के अपूर्ण कार्यो को तेजी से तय समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराये तथा गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाय। बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्याधिकारी अमजत अली अंसारी ने किया। इसमें मण्डल स्तरीय अधिकारीगण तथा कार्यदायी संस्थाओं के परियोजना प्रबंधक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *