18वीं लोकसभा के पहले दिन समाजवादी पार्टी के सभी सांसद संसद पहुंचे और कुछ ऐसा किया जिससे कांग्रेस हाईकमान काफी खुश नजर आया ।
18वीं लोकसभा के पहले दिन समाजवादी पार्टी के सांसद हाथ में संविधान लेकर संसद पहुंचे । उनके इस काम से कांग्रेस हाईकमान खुश हुआ और उन्हें बधाई दी । सांसदों के मामले में सपा इस बार तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है ।पार्टी के 37 सांसद चुने गए हैं. जब 18वीं लोकसभा के पहले दिन सभी सांसद संसद पहुंचे तो उनके हाथ में संविधान की किताब थी । इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव, राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव समेत कई सांसद साथ दिखे. सभी के हाथ में संविधान की किताब थी ।
सपा सांसदों के इस काम से कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुश हुए और उन्हें बधाई दी. राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद केसी वेणुगोपाल ने अखिलेश यादव, डिंपल यादव और समाजवादी पार्टी के अन्य सांसदों के साथ संक्षिप्त बातचीत की, जिन्होंने संविधान की प्रतियों के साथ संविधान सदन में प्रदर्शन किया था।