बस्ती 9 जून उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गनेशपुर दक्षिणद्वारा के भटोलवा में दो युवकों की दर्दनाक मौत की खबर पर गनेशपुर का भटोलवा गांव दब गया है। हर किसी के चेहरे पर एक साथ दो मौतों का गम झलक रहा था। अरविद ने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया। मलिंगा की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में सांस थम गई। एक ही पट्टी के दो युवकों की मौत से दक्षिणद्वारा का भटोलवा पुरवा में मातम छा गया। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। गांव और घरके लोग सदमे में हैं।