भारत रत्न मिलना ही किसान मसीहा को सच्ची श्रद्धांजलि – सुडडू मिश्रा

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या l भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए राष्ट्रीय लोकदल नेता सुडडू मिश्रा ने कहा कि सरकार ने किसानों के मसीहा को उक्त सम्मान प्रदान करके किसानों के दिल को जीत लिया है जिसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में दिखाई देगा।सोहावल।29 मई । चौधरी चरणसिंह को भारत रत्न मिलना ही किसान मसीहा को सच्ची श्रद्धांजलि है।यह विचार आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी साहब की 37वीं पूर्ण्यतिथि पर आयोजित रौनाही पम्प कैनाल सोहावल अयोध्या में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर पार्टी के साथियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेश नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा ने व्यक्त किया। साथियों को संबोधित करते हुए श्री सुडडू मिश्रा ने बताया कि आज किसान विकास में चौधरी चरणसिंह जी का योगदान ही सर्वोपरि है। आजाद हिन्दुस्तान में चौधरी चरणसिंह जी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने किसानों का जितना मदद किया और कानून बना कर गांव गरीब किसान की भरपूर मदद किया है। आज के कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मिश्रा गुड्डू रज्जन मिश्रा कुलभूषण मिश्रा प्रताप नारायण शुक्ला सूरज शर्मा मोहम्मद फैसल रौनक साहू दुर्गेश शर्मा अमर नाथ पाण्डेय ब्रजेश मिश्रा बद्रीनाथ मिश्रा राम फेर पासी गौतम तिवारी प्रकाश पाण्डेय अंशू माली सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *