बहराइच – आज दिनांक 18.05.2024 को पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामानन्द कुशवाहा के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजीव सिसोदिया के निकट पर्यवेक्षण में लोकसभा चुनाव-2024 को भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक को0 देहात श्री बृजेन्द्र कुमार मिश्रा मय पुलिस बल व एसएसबी बल के साथ थाना को0 देहात क्षेत्रान्तर्गत कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र कीर्तनपुर आदि संवेदनशील मतदान केन्द्रों व भीड़-भाड़ वाले मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च / एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की गयी । फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया व लोगों से भयमुक्त होकर मतदान की अपील की गई। साथ ही चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी । एसएसबी बल व थाना को0 देहात के अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।