शत प्रतिशत मतदान करने से ही राष्ट्रहित की बनेगी सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक राजीव नयन

रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर

सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में मतदान जागरूता अभियान के तहत पहुचे थे RSS के जिला प्रचारक राजीव नयन जी

कार्यक्रम में पहुंचे जिला प्रचारक राजीव नयन जी का सूर्या ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी व जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ किया जोरदार स्वागत

मतदान जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रचारक राजीव नयन सबसे बुद्धिजीवी वर्ग शिक्षक शिक्षिकाओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए किया प्रेरित

संतकबीरनगर – जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में लोकसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक राजीव नयन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे जिनका एकेडमी के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत हुआ। बैठक का संचालन वाइस प्रिंसिपल शरद त्रिपाठी ने किया। इस दौरान एकेडमी के शिक्षक अशोक चौबे और अन्य ने देश के गौरवशाली इतिहास को सबके सामने रखते हुए चुनाव में प्रबुद्ध जनों की सहभागिता पर चर्चा किया। वहीं इस बैठक में जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के साथ एक राष्ट्रवादी सरकार बनाने की अपील करते हुए आरएसएस के जिला प्रचारक ने सबसे पहले देश की महान संस्कृति का उल्लेख किया, फिर वसुधैव कुटुंबकम् को परिभाषित करते हुए कहा कि देश को विश्व गुरु तभी बनाया जा सकता है जब देश में एक राष्ट्रवादी सरकार बनेगी। देश के वीर सपूतों का जिक्र करते हुए उन्होंने धार्मिक सफलताओं पर चर्चा करते हुए जहां राम मंदिर निर्माण की दिशा में चर्चा की वहीं उन्होंने काशी कारीडोर को लेकर कहा कि जिस राम मंदिर के लिए हमने सदियों तक संघर्ष किया वह आज बनकर तैयार हो गया जिसके चलते अयोध्या और काशी में रोजगार के अवसर इतने बढ़ गए कि एक नाव चलाने वाला और ई रिक्सा चलाने वाला व्यक्ति दिन में चार से पांच हजार रुपए तक की कमाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये सब एक राष्ट्रवादी सरकार की ही देन है जिसमे देश की परंपरा आस्था और संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य किया। अपने 15 मिनट के अभिभाषण के दौरान आरएसएस के जिला प्रचारक राजीव नयन ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *