चलो सखी करने मतदान।
फिर कर लेना तुम जलपान।
पहले हम मतदान करेंगे।
देश का अपने मान करेंगे।
मत देने के बाद ही वर्मा।
घर आकर जलपान करेंगे।
करें राष्ट्र का हम सम्मान।
चलो सखी करने मतदान।
अब की मतदाता सूची में।
हम सबका है अंकित नाम।
मत देने के बाद करेंगे।
अपने घर पर कोई काम।
हुए 18 वर्ष के अब हम।
आज हुआ है हमको भान।
चलो सखी करने मतदान।
फिर कर लेना तुम जलपान।
कर लो तुम स्नान शीघ्र ही।
हो जाओ जल्दी तैयार।
करो नहीं तुम सब अब देरी।
चलो बूथ पर अपने यार।
है मतदान पुनीत कार्य यह।
डालो मत इसमें व्यवधान।
चलो सखी करने मतदान।
बाद में कर लेना जलपान।
आया है चुनाव का मेला।
हर कोई लग रहा विभोर।
दादा-दादी तुम भी वोटर ।
तुम भी चलो बूथ की ओर।
तुम अपना बहुमूल्य वोट दे।
करो राष्ट्र का नवनिर्माण ।
चलो सखी करने मतदान।
बाद में कर लेना जलपान।
*डा० वी० के० वर्मा*
*चिकित्साधिकारी,*
*जिला चिकित्सालय-बस्ती*