शाम ए ग़ज़ल का परसारड 9 मई को रात्रि 11 से 12 बजे तक, डी डी यू पी इलाहाबाद द्वारा,,,

अनुराग लक्ष्य, 8 मई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता।
,29 अप्रैल 2024 को प्रसार भारती सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के अपर महानिदेशक *श्रीयुत अनिल श्रीवास्तव* के सम्मान में दूरदर्शन केन्द्र प्रयागराज के कार्यक्रम प्रमुख निदेशक *श्री अभिषेक तिवारी सर* ने *श्री हर्षित कुमार सर* के कुशल संयोजन में अपने स्टूडियो में आमंत्रित श्रोताओं दर्शकों के समक्ष आयोजित *शाम-ए-ग़ज़ल* कार्यक्रम
किया था जिसका आने वाली *09 मई 2024* की रात्रि *11:00 बजे से 12:00 बजे* तक दूरदर्शन उत्तर प्रदेश DD UP से विशेष प्रसारण किया जाएगा l
उपरोक्त *शाम-ए-ग़ज़ल* में मशहूर गायक *श्री मनोज गुप्ता* नामचीन गायिका *सुश्री स्वाति निरखी* एवं दो उत्कृष्ट गायिकाएं *सुश्री शिखा त्रिपाठी* और *श्रीमती मोनाली चक्रवर्ती* को आप सुन सकते हैं l मंच संचालन *श्री शरद मिश्रा* और *संजय पुरुषार्थी* ने संयुक्त रूप से किया l विशिष्ट अतिथि के रूप में *श्री संजय सक्सेना जी,श्रीमती अंशू त्रिपाठी जी,श्रीमती शिप्रा श्रीवास्तव* और *सुश्री ज्योति यादव जी* की गरिमामयी उपस्थिति रही ll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *