महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अम्बेडकरनगर l रेकिट इंडिया और डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित परियोजना डेटॉल डेटॉल डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत बेला परसा के पंचायत भवन में विश्व हाथ स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया 55 महिला उपस्थित रही लीड गुलाबी दीदी विमला देवी के माध्यम से उपस्थित महिलाओं और बच्चों को विश्व हाथ स्वच्छता दिवस के महत्व और उद्देश्य के बारे में बताया गया जिसमें अपने हाथों को साबुन से 20 सेकेंड तक धोने के तरीके को बताया गया डेमो करके दिखाया गया और अपने हाथों को साबुन से धोना चाहिए इसका क्या महत्व इसकी विषय भी बताया गया इसमें रेणु देवी, बिनु , सीमा देवी , सुदामा देवी, रजनी मीणा , आंचल, ग्राम प्रधान राजा राम जी, बी सी राम गोविंद मौर्य ब्लॉक बसखारी अंबेडकरनगर आदि लोग उपस्थित रहे।