बस्ती। अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जालसाजों ने ऑनलाइन ठगी के जरिए 83 हजार का चूना लगाया है। पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय थाने में आईटी एक्ट व फ्राड का केस दर्ज कराया है। थाने की साइबर सेल ने मामले की जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। पैकोलिया थानाक्षेत्र के जीतीपुर गांव निवासी कमाल को ऑनलाइन जालसाजों ने लोन देने के लिए पहले अपना नाम, फोटो व आधार कार्ड कमाल के पास भेजा और अपना नाम प्रियाम झा बता कर पहले 1550 रुपये उसके बाद दोबारा 6250 रुपया मंगा लिया और धीरे-धीरे पीड़ित से 83 हजार 208 रुपये ठग लिए। पैकोलिया पुलिस ने कमाल की तहरीर पर विश्वरंजन मिश्रा पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दिया है।