उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दुबौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दुखद घटना सामने आई है मिली जानकारी के अनुसार भटहा गांव के रहने वाले 32 वर्षीय युवक ने पंखे से दुपट्टे के सहारे अपने आप को लटकाकर जान दे दी ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बताते चलें भटहा गांव निवासी वीरेंद्र उम्र 32 साल सुबह 7:00 बजे कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ शव दिखाई पड़ा जिससे घर में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है की वीरेंद्र कुमार अपनी पत्नी को एक निमंत्रण में छोड़कर के घर आया था और वह सुबह देर तक नहीं उठा घर के लोग लोग बुलाने के लिए अंदर गए तो अंदर के दृश्य को देखकर अचंभित रह गए। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद ही इस संबंध में सही तथ्य का पता लग पाएगा।