राजमाता ज्योत्सना मिश्र को श्रद्धांजलि देने पँहुचे डॉ परमेन्द्र सिंह राजा अयोध्या से की मुलाकात

 

अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र की धर्मपत्नी वरिष्ठ साहित्यकार यतीन्द्र मिश्र की माताश्री राजमाता ज्योत्सना मिश्र की शोकसभा में अयोध्या राज सदन पहुंच कर श्रद्धांजलि देने पहुंचे पेज 3 न्यूज वर्ल्ड वाइड इंटरनेशनल एडिशन के एडिटर इन चीफ डॉ परमेंद्र सिंह वे अपने परम मित्र राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र से राजसदन में मुलाकात कर अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की उनके साथ चंडीगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी सुबोध कुमार सिंह व राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने भी श्रधांजलि अर्पित कर अपनी भावनाएं प्रगट की त्तपश्चात रामलला के दरबार मे माथा टेक कर राजा अयोध्या के शोक संतप्त परिवार के लिए विशेष पूजा अर्चना कर माला जाप पर रामलला से दुआ मांगी राज सदन में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है महापात्र की विदाई विधि विधान उनके ज्येष्ठ पुत्र यतीन्द्र मोहन प्रताप मिश्र ने की जिसमे राजा अयोध्या के छोटे भाई शैलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र उर्फ चुन्नू भैया व दोनों भतीजे स्वतीन्द्र मोहन प्रताप मिश्र व ज्योतींद्र मोहन प्रताप मिश्र व अन्य परिजनों ने महापात्र की बिदाई दक्षिणा देकर महापात्र महाराज से आशीर्वाद लिया सोमवार
को विधि विधान से तेरहवी संस्कार होगा जिसमें सबसे पहले तेरह ब्राह्मणों को भोजन कराकर दक्षिणा दे कर विदा किया जाएगा और सांयकाल 6 बजे से राजमाता ज्योत्सना मिश्र का शान्ति भोज भंडारा होगा जो देर शाम तक चलता रहेगा जिसमे काफी संख्या देश विशेष के मेहमान गणमान्य नागरिक नेता अभिनेता साहित्यकार लेखक पत्रकार व आला अधिकारियों का आगमन होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *