इंदौर अप्रैल भंवरकुंआ पुलिस ने धार के पास रहने वाले एक युवक पर रेप की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी ने युवती को वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी थी। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी डरा धमकाकर तीन साल से रेप कर रहा था। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। भंवरकुंआ पुलिस के अनुसार 31 साल की युवती की शिकायत पर विक्की पुत्र राजेश चौहान निवासी पुनर्वास गायत्री कालोनी धार के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने बताया कि 2021 में दोनों की पहचान इंस्टाग्राम से हुई। इसके बाद दोनों लिवइन में रहने लगे। जुलाई 2021 में विक्की ने यह कहते हुए संबंध बनाए कि वह युवती को पसंद करता है और शादी करेगा। यह कहकर वह कई बार संबंध बनाता रहा। जब भी उससे शादी की बात करती तो परिवार की समस्या बताकर टाल देता। पांच माह पहले उससे शादी की बात की तो उसने बुरी तरह से मारपीट की। इससे पीडि़त को हाथ में चोट भी आई, लेकिन चुप रही। 18 अप्रैल को विक्की से फिर शादी की बात की। इस पर वह नाराज हो गया। उसने कहा कि शादी की बात दोबारा मत करना। मैं तुसे शादी नहीं कर सकता। ज्यादा जोर दिया तो मैं तुम्हारे अंतरंग पलों के फोटो-वीडियो वायरल कर दूंगा। इसके बाद पीडि़ता ने माता-पिता और दोस्त को पूरा घटनाक्रम बताया। मंगलवार को पीडि़ता थाने पहुंची और विक्की के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया।