बहराइच – जिला बहराइच की तहसील कैसरगंज के मशहूर जरवल कस्बा स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की होनहार छात्रा कुमारी सुम्बुल माज पुत्री शकील अहमद सिद्दीकी ने वर्ष 2024 के घोषित यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 93.8% अंक प्राप्त कर जरवल कस्बे,अपने विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया हैl इस छात्रा ने अंग्रेजी,गणित व विज्ञान विषयों में 99% नंबर प्राप्त किए हैंl विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती तरन्नुम अकरम एवं प्रबंधक सैयद इब्ने हसन काजमी ने इस छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी हैl