14 अप्रैल अंतरराष्ट्रीय श्रेया क्लब द्वारा गूगल मीट पर नवरात्रि के छटवे दिन माँ कात्यायनी के चरणों में प्रणाम करते हुए माँ की अराधना की । जिसमें मुख्य अतिथि मीना श्रीवास्तव जी थी ।काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता शोभा ज़ी ने की व आनंदी जी विशेष अतिथि थी। डॉ .अर्चना जी के सानिध्य में काव्य पाठ का आयोजन कुशलता पूर्वक सफल हुआ । इसमें विभिन्न राज्य के रचनाकारों ने अपनी रचना प्रस्तुत की, किसी ने माता जी के भजन किसी ने अपनी कविताओं के द्वारा माता जी की अराधना की, सभी रचनाकारों ने सकुशल कार्यक्रम को आगे बढ़ाया । डॉ .अर्चना जी के संचालन में सभी ने माता जी की स्तुति की। कार्यक्रम की विशेषता थी 15 में 6 रचनाकार अपने विषय में महारत हासिल किए हुए है । डॉक्टरेट है साथ सब अलग अलग राज्य से जुड़कर गूगल मीट द्वारा भजन संध्या में शिरकत किए ।
मुख्य अतिथि ,विशेष अतिथि और अध्यक्ष महोदय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अंतरराष्ट्रीय श्रेया क्लब की संस्थापक डॉ अर्चना श्रेया को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही रचनाकारों ने भी धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी कृपा से ही हम आज इस भजन संध्या में मां की आराधना करने के लिए जुड़े।
वैसे तो माता की कृपा है पर कृपा आपके माध्यम से मिला
श्रेया क्लब अपने ऐसे ही खूबसूरत कार्यक्रम के लिए प्रसिद्ध है।
गूगल मीट के माध्यम से धार्मिक, साहित्यिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम सदैव होते रहते हैं। मीता जी के आभार ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ
अंतरराष्ट्रीय श्रेया कल्ब सदस्य जिन्होंने काव्य गोष्ठी में प्रस्तुति दी।
1.डॉ. अर्चना श्रेया
2.मीता लुनिवाल” मीत”
3.डॉ.रेखा श्रीवास्तव
4 डॉ अम्बे कुमारी, बोधगया, बिहार
5.मेघा अग्रवाल नागपुर महाराष्ट्र
6. सौ. अनिता श्रीवास्तव वैजापुर महाराष्ट्र
7. डॉ आनंदी सिंह रावत हर्षा (मुंबई )
8. डॉ संगीता शर्मा कुंद्रा “गीत” चंडीगढ़
9. शोभा रानी तिवारी इन्दौर
10. प्रो.(डॉ.) मीना श्रीवास्तव ‘पुष्पांशी’ , ग्वालियर
11. सुषमा शर्मा (गाजियाबाद)
12. भावना मोहन विधानी अमरावती
13. शिखा पाण्डेय गोरखपुर
14. मीनाक्षी महाजन पठनकोट पंजाब
15. सुषमा पटेल रायपुर सी जी